उत्तरकाशी: पुरोला के भद्राली गांव में खेतों में हल जोत रहे तीन ग्रामीणों पर जंगली सूअरों ने हमला कर दिया. सूअरों के हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए. हमले की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जबकि, अन्य दो सामान्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.जानकारी के मुताबिक, आज यानी मंगलवार 12 नवंबर की सुबह भद्राली गांव के शांति राम पुत्र गन्दरू लाल, प्रदीप पुत्र नोन्यालु और तनिष पुत्र जगजीवन अपने खेतों में हल जोत रहे थे. तभी अचानक जंगली सूअर आ धमके और उन पर हमला कर दिया. ग्रामीण राजपाल पंवार ने बताया कि सूअरों का हमला इतना आक्रमक था कि अगर आसपास खेतों में काम रहे ग्रामीण शोर नहीं मचाते, तो उन्हें नहीं बचाया जा सकता था. किसी तरह से ग्रामीणों ने उन्हें सूअरों के हमले से बचाया.