एंटरटेनमेंट डेस्क: फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने हाल ही में एक साउथ सुपरस्टार के साथ काम करने की इच्छा जताई है। दरअसल, दो दिसंबर को रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सर्कस के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे।
इन साउथ स्टार्स के साथ काम करना चाहते हैं रोहित शेट्टी
इस दौरान मीडियाकर्मियों के सामने रोहित शेट्टी ने साउथ कलाकारों के साथ फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई। फिल्म मेकर शेट्टी ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वो अल्लू अर्जुन, अजित कुमार, कार्थी जैसे अन्य साउथ कलाकारों के साथ फिल्मों में काम काम करना पसंद करेंगे।