Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 11:34 am IST

अपराध

जिम ट्रेनर से लुटेरा बना बदमाशों का सरगना


रुद्रपुर : यूएसनगर में रुद्रपुर, काशीपुर और किच्छा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का सरगना शार्ट कट में अमीर बनने के लिए जिम ट्रेनर से लुटेरा बन गया। इसके लिए उसने अपने साथ युवकों को भी जोड़ दिया। बाद में रुद्रपुर में पहली वारदात को अंजाम दिया। पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाई तो हिम्मत बढ़ गई और किच्छा के बाद काशीपुर में ज्वेलर्स की दुकान में लूट का असफल प्रयास के बाद दरोगा की बाइक लूटकर फरार हो गया। इस पर पुलिस ने काशीपुर से लेकर रुद्रपुर तक 125 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी दलीप ङ्क्षसह कुंवर ने बताया कि सौरभ राय, तरसेम ङ्क्षसह के साथ ही सत्यम कुमार, सचिन कुमार और अरुण कुमार वर्मा उर्फ सोनू ने चार माह में लूट की पांच वारदात को अंजाम दिया। पांचों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, साथ ही इनके खिलाफ पुलिस गैंगस्टर की भी कार्रवाई करेगी।