Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Jan 2022 12:30 pm IST


Sansad corona : 400 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित


भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. इस बीच संसद में कार्यरत कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 400 से अधिक संसद कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. संसद में कोरोना को लेकर मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, 400 से अधिक संसद कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. बताया जा रहा है कि 6-7 जनवरी के बीच काम करने वाले संसद कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 20,181 नए केस रिपोर्ट किए गए थे. राजधानी दिल्ली का कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर लगभग 20 फीसदी हो चुका है.