पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी नैनी सैनी क्षेत्र के जंगल शुक्रवार को आग की चपेट में आ गए। जंगल दिन भर जलते रहे। आग से उठ रही धुंध पूरे क्षेत्र में फैली हुई है।जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर नैनीसैनी गांव से लगी पहाड़ी के जंगल आग की चपेट में आ गए। तापमान अधिक होने से आग जल्दी ही बड़े क्षेत्र में फैल गई। पूरे क्षेत्र में धुंध छा गई।इस वर्ष शीतकालीन बारिश नहीं होने से जंगलों के आग की चपेट में आने की घटनाएं फरवरी माह से ही शुरू हो गई हैं। अब तक जिले में वनाग्नि की 10 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। मार्च माह में भी बारिश नहीं होने कीे स्थिति में जंगलों की आग भीषण होने की आशंका जताई जा रही है।वहीं नैनी सैनी के जंगलों में लगी आग शुक्रवार देर रात स्वत: ही बुझ गई। इधर वन विभाग का कहना है कि वन विभाग नैनी सैनी के जंगलों में कंट्रोल बर्निंग करा रहा है।