द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक प्रतिबंध को बढ़ावा देने के लिए प्लागिंग इवेंट हुआ। मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. आरके सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस मौके पर बताया गया कि अधिकतर लोग मार्निंग वाक पर निकलते हैं। प्लागिंग ऐसा माध्यम है जिसमें लोग वाक करते हुए छोटा गारबेज पैक साथ लेकर चल सकते हैं। उन्होंने मार्निंग वाक के साथ हाथों में दस्ताने पहनकर मार्ग में दिख रहे कूड़ा, प्लास्टिक कचरे आदि को उठाकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की। इस बीच संस्थान के कैंपस की सफाई की गई। वहां पर कार्यक्रम संयोजक प्रो सत्येंद्र सिंह, आयोजक सहायक डॉ. रवि कुमार, विनोद कुमार, संतोष कुमार, महेंद्र सिंह, अशोक वर्मा आदि थे।