Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Jun 2023 11:01 am IST


बीजेपी के दो-दो कैबिनेट मंत्री भी नहीं जुटा सके भीड़, व्यापारी सम्मेलन में खाली रही कुर्सियां


प्रदेश में आने वाले दिनों में निकाय और लोकसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां सियासी गुणा भाग में जुट गई हैं. समाज के सभी वर्गों तक पहुंच बनाने के लिए राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी के मद्देनजर भाजपा ने गढ़वाल लोकसभा सीट से सम्बद्ध रखने वाली 13 विधानसभाओं का व्यापारी संवाद सम्मेलन श्रीनगर में रखा था. जिसमें अधिकांश कुर्सियां खाली नजर आई, जो बीजेपी के लिए किसी चिंता से कम नहीं है. जबकि सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद थे.


कार्यक्रम में व्यापारियों की सीमित संख्या ही देखने को मिली, जबकि कार्यक्रम की तैयारियां पहले से की जा रही थी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर व्यापारियों के बीच उपलब्धियां रखना था. लेकिन संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों की सीमित संख्या कुछ और ही हकीकत बयां कर रही है. कार्यक्रम में बोलते हुए गन्ना विकास एवं पशुपालन, प्रोटोकॉल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने जनता की भलाई के लिए 9 सालों में अनेक कार्य किए हैं. कोविड काल में जब लोगों को वैक्सीन की जरूरत थी तो सरकार ने समय पर सबको वैक्सीन मुहैया कराई. गरीब व्यक्ति तक राशन पहुंचे इसके लिए फ्री राशन कार्ड की व्यवस्था सरकार ने जनता को दी. आज मोदी सरकार के चलते केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण के कार्य किये जा रहे हैं.