रीठा साहिब (चंपावत)। लधिया घाटी में लधिया और रतिया नदी के किनारे स्थित रीठा साहिब गुरुद्वारा में सुविधाएं बढ़ेंगी। गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली आदि जगहों से आए कारसेवकों के सहयोग से 70 नए कमरे बनाए जा रहे हैं। नानकमत्ता गुरुद्वारा के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह ने बताया कि इन कमरों का सोमवार को लेंटर डालने का काम पूरा हो गया।वर्ष 1505 में रीठा साहिब आए गुरु नानक देव के चमत्कार के बाद यहां के कड़ुवे रीठे मीठे हो गए थे। छह एकड़ में फैले गुरुद्वारा परिसर में तीर्थ यात्रियों के लिए 210 से अधिक कमरे हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने बताया कि अब सिख संगत के सहयोग से 70 और कमरे बनाए जा रहे हैं। दो करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले इन कमरों का निर्माण दो माह में पूरा कर लिया जाएगा।कारसेवा प्रमुख बाबा सुरेंद्र सिंह के अलावा नानकमत्ता के प्रबंधक रंजीत सिंह, बाबा सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह, जोग सिंह, हरचरण सिंह, सरदार दलजीत सिंह, केसरी देवी, सोनी देवी, मौनी कौर, मंजीत कौर, हरजीत कौर आदि ने सहयोग किया। बता दें कि रीठा साहिब में हर साल चार लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचते हैं।