आपने अक्सर इंटरनेट पर चीन के कांच के पुल (ग्लास ब्रिज) देखे होंगे। आपका मन भी किया होगा कि काश आप भी वहां जा पाएं और इस पुल पर चलकर देखें कि डर लगता है या रोमांच की अनुभूति होती है। हाल ही में बिहार के राजगीर में भी कांच का पुल बनकर तैयार हुआ है लेकिन आपको इस रोमांच का हिस्सा बनने के लिए बिहार या चीन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो पिथौरागढ़ के बिर्थी में ही ग्लास ब्रिज पर चल सकेंगे।
तल्ला जोहार मुनस्यारी के विश्व प्रसिद्ध 148 मीटर ऊंचे बिर्थी फॉल पर ग्लास ब्रिज बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए डीपीआर बनाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। डीपीआर बनने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।