पीएम मोदी के पंजाब दौरे की वजह से मुख्यमंत्री चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं मिलने से विवाद छिड़ गया है. चन्नी ने कहा, 'फिरोजपुर में किसानों पर लाठियां नहीं चलाने के कारण मुझे रोकने की कोशिश हो रही है.' मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, "मुझे उड़ने से रोक दिया गया. पूरे दिन मुझे प्रचार नहीं करने दिया, क्योंकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था. क्या मैं आतंकवादी हूं?"