शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, दिल्ली शराब नीति केस में आप नेता विजय नायर और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली की गिरफ्तारी हुई है।
दरअसल, ईडी ने आप नेता विजय नायर और कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को दिल्ली शराब नीति में मनी लांड्रिंग के तहत गिरफ्तार किया है।ब ता दें कि इससे पहले दोनों को सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से दोनों न्यायिक हिरासत में थे।
दिल्ली शराब नीति के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर की जमानत पर सुनवाई होनी थी। लेकिन इससे पहले ही उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।