रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) 26 नवंबर को प्रदेश के 29 शहरों में होगी। परीक्षा के लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां परी कर ली हैं। बृहस्पतिवार को नोडल अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं।
परिषद सभागार में यूटीईटी को लेकर 29 शहरों के परीक्षा नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि यूटीईटी प्रथम पाली में 44973 और यूटीईटी द्वितीय पाली में 39874 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी, अपर सचिव एनसी पाठक, संयुक्त सचिव केके वार्ष्णेय, जीके भारद्वाज एवं उप सचिव सीपी रतूड़ी, लेखा अधिकारी दीप जोशी ने भी यूटीईटी के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट www.ukutet.com से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। बैठक में शोध अधिकारी डीएस रौतेला, आरसी पांडेय, मनीष सुयाल, बीएस बंगारी, एनसी पंत, पीडी सनवाल, सुनील रावत, विजय मासीवाल, पंकज जोशी आदि रहे।