भटवाड़ी ब्लाक के लौंथुरू गांव में बाणेश्वर देवता का मेला धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में गांव के ग्रामीणों ने सात गागर दूध से बाणेश्वर महादेव का अभिषेक किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने देवता की डोली विशेष पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की मन्नतें मांगी। यहां मेले की मुख्य एवं पौराणिक परंपरानुसार क्षेत्र के सभी गांव के ग्रामीणों ने अपने-अपने मवेशियों का दूध दुहाने के बाद इसे बिना किसी को छूए व बिना उपयोग के मंदिर के मुख्य पुजारी के पास जमा किया। गर्भगृह में प्रवेश निषेध होने के कारण मुख्य पुजारी व पांच पंचों ने सात गागरों में भरकर बाणेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया। ग्रामीणों ने बाणेश्वर महादेव के पश्वा को अवरतरित कर क्षेत्र की खुशहाली की मन्नतें मांगी। व देव डोली के साथ अघोरनाथ देवता ने मेले में पहुंची ध्याणियों व ग्रामीणों आशीर्वाद दिया। मेले की समाप्ति पर ग्रामीणों को खीर प्रसाद स्वरूप दी गई।