Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Jun 2023 2:53 pm IST


मसूरी में टिफिन बैठक का आयोजन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी शिरकत


मसूरी विकास तीर्थ में आयोजित टिफिन बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की. इसी बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2024 और नगर निकाय के चुनाव को लेकर चर्चा भी की. साथ ही बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 2024 के लिए उनका समर्थन मांगा.कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 9 साल में केन्द्र सरकार ने विकास को लेकर नए आयाम स्थापित किए हैं. साथ ही प्रदेश की धामी सरकार भी लगातार बड़े और कड़े फैसले लेकर प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर कर रही है. सरकार द्वारा धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाया गया है. साथ ही नकल को रोकने के लिए भी नकल कानून में कई कड़े नियम बनाए गए हैं और जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड को भी लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल में ही हॉर्टिकल्चर के डायरेक्टर की जांच कर उन्हें निलंबित किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया गया है