उधम सिंह नगर के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा में आज बड़ा हादसा होते होते टल गया. स्कूल बच्चों से भरी मारुति वैन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी . गनीमत रही कि स्कूल वैन सवार बच्चों को मामूली चोटें आई और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं, क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर खटारा वाहनों से स्कूली बच्चों को ढोने का काम धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है. सीमांत क्षेत्र खटीमा में स्कूल बच्चों से भरी मारुति वैन जा रही थी. तभी एक ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी. इस हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि मानकों को ताक पर रखकर गाड़ियों में छात्रों को अधिक संख्या में भरकर ढोया जा रहा है.