Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 24 Aug 2021 8:31 am IST


आग लगने से प्लास्टिक का गोदाम जला ट्रक भी जल कर हुआ राख


हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में सिडकुल-सलेमपुर मार्ग पर स्थित एक प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम रिहायशी इलाके में होने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। आग ने गोदाम में खड़े एक ट्रक को भी अपनी चपेट में लिया। आग लगने की सूचना पर पहुची सिडकुल और मायापुर अग्निशमन दल की छह गाड़ियों ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। कबाड़ के गोदाम में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक और पन्नियां स्टोर की गई थीं। सिडकुल के डेसों चैक स्थित रिहायशी इलाके के बीच बने कबाड़ के गोदाम में सोमवार को अचानक आग लग गई। गोदाम के चारों तरफ रिहायशी इलाका है। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें देख लोगों के होश फाख्ता हो गए। घरों के भीतर तपन होने के कारण बच्चों को लेकर बाहर निकल आए। प्लास्टिक की पन्नियों और कूड़े को रिसाइकिल करके ठोस ब्लॉक में परिवर्तित किया जाता था। जो प्लास्टिक की कुर्सी और पाइप आदि निर्माण में काम आता है। एफएसओ गोपाल सिंह बिष्ठ ने कहा कि प्लास्टिक कूड़े का गोदाम काफी बड़ा और दोनों तरफ रिहायशी आवासों से घिरा हुआ था। चारों फायर यूनिट ने आग को तीन तरफ से पम्पिंग एंव रिले पम्पिंग और दो कंपनियों से लगातार पानी भरकर आग को लगभग सात घंटे में कड़ी मेहनत से बुझाया। फायर यूनिट में एफएसओ गोपाल सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, पुनीत भट्ट, सुमित पुंडीर, संजय कैंतुरा, महेश पुरोहित, अवतार सिंह, प्रेम सिंह, हिमांशु नेगी, कमल सिंह, मदन सिंह, मातबर सिंह, वीरेंद्र चैहान, जगवीर सिंह शामिल रहे।