Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 10 Dec 2021 10:14 am IST


गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए दिया ज्ञापन


हरिद्वार। गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी की मांग को लेकर गुरुवार को गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय से मिला। डीएम को ज्ञापन देकर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी की मांग को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया गया। डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा कि सिक्ख समाज की कई वर्षों से चली आ रही गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी की हरकी पैड़ी के पास की मांग का समाधान जल्द किया जाए। हरकी पैड़ी पर गुरु नानक देव का इतिहास बरकरार रखने के लिए कुछ स्थान दिया जाए। अलकनंदा होटल के समीप उत्तराखंड सरकार की ओर से यूपी को होटल बनाने के लिए भूमि दी गई। जहां भगीरथ होटल बनाया जा रहा है। उसी की तर्ज पर सिख समाज को भी उसके पास में ही भूमि देकर वर्षों पुरानी सिक्ख समाज की मांग को पूरा किया जाए। मांग उठाई कि हाल ही में बनी नई कमेटी में सिक्ख समाज से केवल हरजीत सिंह दुआ का नाम शामिल किया गया है। शहर के सिख समाज की कमेटी और गुरुद्वारों से भी कुछ लोगों को इस कमेटी में शामिल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में अनूप सिंह सिद्धू, बाबा पंडित, उज्जल सिंह,हरभजन सिंह, बलविंदर सिंह, लाहोरी सिंह, हरभजन सिंह बाजवा, सोनू सिंह, सतपाल सिंह चैहान, सुखदेव सिंह आदि शामिल रहे।