Read in App


• Fri, 8 Mar 2024 5:48 pm IST


महाशिवरात्रि पर्व पर जवानों ने केदारधाम में बनाया बर्फ का शिवलिंग


रुद्रप्रयाग। भगवान शिव के प्राकट्य दिवस को केदारनाथ धाम में विशेष रूप से मनाया गया। यहां मंदिर की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी और पुलिस के जवानों के साथ ही साधु संतों द्वारा मंदिर परिसर में बर्फ का विशाल शिव लिंग तैयार किया गया। जिसकी पूजा-अर्चना की गई। महाशिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम में मौजूद 38 लोगों द्वारा शिवरात्रि का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी और पुलिस के जवानों द्वारा बर्फ का शिवलिंग तैयार किया गया। इसके बाद शिवलिंग की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद बर्फानी बाबा ललित महाराज के आश्रम में भगवान शिव के प्राकट्य दिवस पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सभी ने हर्षोल्लास के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिभाग किया। जय बाबा केदार, बम बम भोले के जयघोषों के बीच भगवान केदारनाथ से विश्व की सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई।