Read in App


• Fri, 12 Apr 2024 10:50 am IST

राजनीति

कांग्रेस उम्मीदवार पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, भाजपा प्रत्याशी ने दर्ज कराई शिकायत


रुद्रपुरः नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर से की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सांसद निधि को लेकर गलत प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर को दिए शिकायती पत्र में कहा कि प्रकाश जोशी द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किए हैं. जिसमें कई झूठे बयानों के अलावा एक गलत बयान दिया गाय है कि वर्तमान सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने पांच साल के कार्यकाल में सांसद निधि का 40 प्रतिशत व्यय किया है. बची हुई धनराशि वापस हो गई है.उन्होंने कहा कि उक्त कथन पूर्णतया आधारहीन एवं तथ्यों के विपरित है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि के पूर्ण प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं. कई प्रस्ताव किन्हीं कारणों से संबंधित कार्यालयों में स्वीकृति हेतु विचाराधीन एवं लंबित हैं. उन्होंने कहा कि सांसद निधि का कोई भी अंश न तो लेप्स हुआ है और न ही वापस गया है. इस प्रकार बिना किसी आधार के कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा असत्य कथन प्रसारित किया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है. उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है.बता दें कि 10 अप्रैल को प्रकाश जोशी ने हल्द्वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि 17 करोड़ रुपए के सांसद निधि में अजय भट्ट ने केवल 7 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.