Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Mar 2023 4:57 pm IST


Medical Officer के पदों को भरने के लिए मांगे गए आवेदन,फटाफट कर दें अप्लाई


इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने कुछ समय पहले मेडिकल ऑफिसर के पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती निकाली थी। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है और अब जल्द ही इसकी लास्ट डेट भी आ जाएगी। ऐसे में अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर दें। इसके लिए आखिरी डेट 16 मार्च निर्धारित की गई है। आइये जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारियां। 

जानें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के पद भरे जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया बीती 15 फरवरी से चल रही है और इसकी लास्ट डेट 16 मार्च 2023 है।
इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जा रहा है। आवेदन करने के लिए आपको इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जिसका पता ये है – itbpolice.nic.in.
 इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिये कुल 297 पद भरे जाएंगे।
इनमें से 5 पद सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के, 185 पद स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के और 107 पद मेडिकल ऑफिसर्स के हैं।
आईटीबीपी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीएससी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन को किस भी तरह की एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र और शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है।
इसके लिए आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर कैंडिडेट्स का  चयन डॉक्यूमेंटेशन और साक्षात्कार साथ बी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर होगा।