Read in App


• Wed, 22 Nov 2023 11:01 am IST


देहरादून आरटीओ ने धनतेरस और दीपावली पर कमाए 11 करोड़


धनतेरस और दीपावली पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. लोगों ने धनतेरस और दीपावली पर दोपहिया वाहन और चौपहिया वाहन भी खरीदे. आरटीओ विभाग में काफी तादाद में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इस बार 10 नवंबर से 16 नवंबर तक 3863 दोपहिया वाहन और एक हजार के करीब चौपहिया वाहन बिके हैं. जिनके रजिस्ट्रेशन फीस से आरटीओ को करीब 11 करोड़ रुपए मिले हैं.इस बार धनतेरस और दीपावली पर लोगों ने दोपहिया और चौपहिया वाहन खरीदे. इनकी बिक्री पिछले दो सालों की तुलना में 40 प्रतिशत तक बढ़ी है. इस बार दोनों दिन शहर के सभी दोपहिया और चौपहिया गाड़ियों के शोरूम में भीड़ देखने को मिली. साथ ही जिस तरह से वाहन बिकने का इस बार प्रतिशत बढ़ा है तो वहीं आरटीओ विभाग का भी राजस्व बढ़ा है. आरटीओ विभाग का साल भर का 700 करोड़ का लक्ष्य होता है. ऐसे में आरटीओ विभाग को दो दिनों में ही 11 करोड़ का राजस्व मिला है.