Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Sep 2022 11:30 am IST


नेपाल से लगी सीमा की बढ़ाई जाएगी चौकसी, डीआईजी ने दिए मुस्तैदी से सुरक्षा के निर्देश


चंपावत : एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के क्षेत्रीय मुख्यालय अल्मोड़ा के उप महानिरीक्षक डीएन भोंबे ने नेपाल से लगी सीमा की चौकसी और मुस्तैदी से करने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को पंचम वाहिनी मुख्यालय परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बार्डर आउटपोस्ट की जानकारी ली।पंचम वाहिनी के कमांडेंट प्रमोद देवरानी ने बताया कि वाहिनी के अंतर्गत आने वाली सभी 19 बीओपी में पूरी सतर्कता के साथ दिन-रात चौकसी की जा रही है। कमांडेंट ने सीमा की सुरक्षा के लिए उठाए कदमों की भी जानकारी दी। डीआईजी भोंबे ने एसएसबी जवानों के साथ बेहतर समन्वय और उनकी दिक्कतों को दूर करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। बाद में पंचम वाहिनी परिसर में पौधरोपण किया गया। डीआईजी ने आपदा राहत के मॉकड्रिल में भाग लेने वाले जवानों के प्रदर्शन की भी जानकारी ली।