Read in App


• Fri, 26 Jul 2024 11:10 am IST


बारिश कर रही परेशान, कोठियालसैंण के पास बुराली में घरों में घुसा मलबा


चमोली में बीती देर रात चमोली जनपद में हुई मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ है.कोठियालसैंण के पास बुराली में नाले के पानी से हुए भूस्खलन से पांच लोगों के घरों में मलबा घुसा गया है. वहीं कई आवासीय घर खतरे की जद में आ गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग,नगर पालिका और एनएच की लापरवाही के कारण नाली का पूरा पानी लोगों के घरों में घुसा है.

गौर हो कि चमोली जिले में भारी बारिश से कई घरों में मलबा घुस गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं घरों में मलबा घुसने से लोग आक्रोशित है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग,नगर पालिका और एनएच की लापरवाही से उनके घरों में मलबा घुसा है. स्थानीय निवासी रोशन कुमार के घर में पानी दीवार तोड़कर अंदर घुस गया, जिससे घर में रखा सामान पूरी तरह से खराब हो गया. घटना के बाद पटवारी और तहसीलदार ने निरीक्षण कर प्रभावितों को रहने के लिए उचित कार्रवाई करने की बात कही है. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. घरों में मलबा घुसने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.