Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 8:29 am IST


कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को क्यों नहीं मिलेगा ग्रीन पास? EU ने बताई वजह


यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) निर्मित कोविशील्ड को 'ग्रीन पास' के लिए अप्रूव्ड टीकों की सूची से बाहर करने की वजह का जिक्र करते हुए कहा कि टीके के पास वर्तमान में यूरोपीय संघ में मार्केटिंग ऑथराइजेशन नहीं है।

ईएमए ने इंडिया टुडे के ईमेल का जवाब देते हुए कहा कि मैन्युफैक्चरिंग में छोटे अंतर के चलते फाइनल प्रोडक्ट में अंतर हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि टीके बायोलॉजिकल प्रोडक्ट हैं। ईएमए ने कहा, यूरोपीय संघ के कानून में मैन्युफैक्चरिंग साइट्स और प्रोडक्शन प्रोसेस का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। क्लीयरेंस के लिए यह जरूरी है। उन्होंने आगे कहा, "एस्ट्राजेनेका का एकमात्र कोविड -19 वैक्सीन जिसके लिए ईएमए द्वारा एक मार्केटिंग ऑथराइजेशन एप्लीकेशन प्रस्तुत किया गया था वह वैक्सजेवरिया है।" उसने आगे कहा कि उसने अब तक चार टीकों के लिए ग्रीन पास की अनुमति दी है।