Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 12:30 pm IST


भू-कानून में संशोधन को लेकर उच्च स्तरीय समिति ने तैयार की रिपोर्ट, 23 जुलाई को रिपोर्ट पर होगी अंतिम चर्चा


उत्तराखंड में भू-कानून में संशोधन को लेकर उच्च स्तरीय समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। समिति की 23 जुलाई को बैठक में इस रिपोर्ट पर अंतिम चर्चा के बाद इसे सरकार को सौंपने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। इस माह के आखिर तक रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी जाएगी। प्रदेश में वर्तमान भू-कानून के परीक्षण, अध्ययन और संशोधन के लिए पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की अब संभवत: अंतिम बैठक होगी। इससे पहले बीते माह भी समिति की बैठक हो चुकी है। बैठक में प्रदेश में वर्तमान भू-कानून को और सख्त बनाने पर मंथन किया गया था। साथ में प्रदेश में वर्ष 2003 के बाद भू-उपयोग में दी गई छूट से संबंधित जिलेवार रिपोर्ट का समिति परीक्षण कर चुकी है। इस बैठक के बाद समिति भू-कानून को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर चुकी है।