Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Aug 2021 5:30 pm IST


जिले के विकास को लेकर आगे भी संघर्ष जारी


 समिति के अध्यक्ष बसंत सिंह तड़ागी की अध्यक्षता में हुई जनसभा में वक्ताओं का कहना था कि अकेले जिला मुख्यालय में ही कई समस्याएं लंबित हैं। इन समस्याओं को लेकर समिति का आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान संयोजक हरेंद्र बोहरा, मोहन चौधरी आदि ने जिला मुख्यालय में प्रशासनिक रूप से स्वीकृत बेस चिकित्सालय को वित्तीय स्वीकृति सहित पदों के सृजन, मुख्यालय में अलग से एआरटीओ कार्यालय खोलने, खेल स्टेडियम स्वीकृत करने, आईटीआई के अनावश्यक ट्रेडों में परिवर्तन कर नए व्यावसायिक ट्रेडों की स्वीकृति, राजकीय पॉलीटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, फार्मेसी, फैशन डिजाइनिंग, आईटी एवं कंप्यूटर टेड्रों को मंजूरी, नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज के लिए पदों के सृजन, नगर के मध्य स्थित जेल की भूमि को अन्यत्र स्थानांतरित कर जेल की भूमि पर इंडोर स्टेडियम एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण की स्वीकृति, तल्ला देश मंच में महाविद्यालय की स्वीकृति, धौन से दियूरी मोटर मार्ग का विस्तार कर चल्थी तक मोटर मार्ग की स्वीकृति आदि मांगें उठाई।