Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Sep 2021 6:30 pm IST

एक्सक्लूसिव

अक्टूबर से शुरू होगी कॉर्बेट रिजर्व में बाघों की गणना


रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर 4 साल में होने वाली बाघों की गणना का कार्य इस अक्टूबर में शुरू होगा। इसको लेकर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से कॉर्बेट के अधिकारी व स्टाफ का प्रशिक्षण कार्य संपन्न कर दिया गया है। रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि ऑल इंडिया टाइगर ऐस्टीमेशन का कार्य एनटीसीए डब्ल्यूआईआई और स्टेट फारेस्ट डिपार्टमेंट करता है। जो हर 4 वर्षों में किया जाता है। जबकि टाइगर रिजर्वों में हर साल बाघों की गणना भी की जाती है। जिसे फेज 4 की गणना में रखा जाता है।