Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 2:14 pm IST


राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर अनीशा सेमवाल को किसान कांग्रेस ने किया सम्मानित


हरिद्वार। उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं महामंत्री राहुल चौधरी के नेतृत्व में ग्राम मिस्सरपुर में राधा स्वामी सत्संग कॉलोनी स्थित प्रैक्टिस ग्राउंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा  प्रधान चौधरी महेश पाल के संयुक्त तत्वावधान में उत्तराखंड स्टेट तीरंदाजी प्रतियोगिता में 50 मीटर में रजत तथा 30 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाली अनीशा सेमवाल को इक्यावन सौ रूपए की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राहुल चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन राज्य सरकार की तरफ से प्रोत्साहन न मिलने के कारण प्रतिभाओं का विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रत्येक ब्लाक स्तर पर स्टेडियमों का निर्माण कर खेल प्रतिभाओं का परिष्करण किया जाएगा।  इस अवसर पर अनीसा सेमवाल के कोच एवं पिता रमेश प्रसाद सेमवाल को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वालों में प्रमुख थे चौधरी महेश पाल प्रधान. प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, आलोक श्रीवास्तव ,चौधरी रकम सिंह, चौधरी सिकंदर सिंह ,चौधरी रविंदर सिंह, जीतू राठी ,संजीव कुमार, संगम शर्मा ,सुमित भाटिया एवं सचिन तथा राजू चौधरी । जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया उनमें प्रमुख थे प्रियांश सैनी, मानसी राणा ,हेमंत चैहान, अनिरुद्ध बिष्ट ,आशीष कुमार ,नैतिक चैहान तथा केशव शर्मा।