DevBhoomi Insider Desk • Tue, 28 Mar 2023 10:52 am IST
भगत सिंह कोश्यारी ने रानीखेत में दिया स्वरोजगार पर जोर, धामी सरकार की तारीफ की
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के रानीखेत पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. गांधी चौक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना होगा. साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए स्वरोजगार की दिशा में बढ़ना होगा.कोश्यारी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत: भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की. कोश्यारी ने कहा कि अब रिवर्स पलायन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सूबे में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जिससे युवा घर बैठे रोजगार कर सकते हैं. प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री इसके लिए प्रयासरत हैं. इस वर्ष के बजट में उन्होंने उद्योगों के लिए पांच सौ करोड़ रुपए रखे हैं. ग्रामीण युवा काश्तकारी से जुड़ उत्पादन से बेहतर आय हासिल कर सकते हैं. इसलिए लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. कई गांवों में ग्रामीण सब्जी उत्पादन से बेहतर आय प्राप्त कर रहे हैं.