Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 12:26 pm IST


दो तिहाई सवारी बैठाने की छूट के बाद भी केमू के पहिये जाम


अल्मोड़ा-बेमियादी हड़ताल के चलते सोमवार को भी कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन (केमू) बसों का संचालन ठप रहा। बसों में दो तिहाई सवारी बैठाने की छूट के बाद भी केमू की हड़ताल जारी है। केमू प्रबंधन का कहना है कि शासनादेश पहुंचने के बाद ही संचालन शुरू किया जाएगा। इधर रोडवेज की 19 में से तीन सेवाओं का ही संचालन हुआ। हड़ताल के चलते सोमवार को भी पहाड़ के 125 रूटों पर केमू की 350 बसों का संचालन नहीं हुआ। छूट के बावजूद बसों का संचालन नहीं होने के सवाल पर केमू के अधिशासी निदेशक हिम्मत सिंह नयाल ने बताया कि अभी उनके पास इस आशय का कोई शासनादेश नहीं पहुंचा है।