Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Nov 2021 11:15 am IST


केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, तीर्थ पुरोहितों को मनाने का दौर जारी


देवस्थानम बोर्ड की रद्द करने की मांग को तीर्थपुरोहितों के विरोध को देखते सीएम धामी आज उनके मान मनोव्वल के लिए केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं. उनके साथ कैबिनेट सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत भी केदारधाम पहुंचे हैं. ऐसे में पीएम के दौरे को देखते हुए तीर्थ पुरोहितों के मान मनौव्वल का दौर जारी है. आपको बता दें कि इससे पहले केदारनाथ पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को तीर्थपुरोहितों का विरोध झेलना पड़ा था. यहां तक कि देवस्थानम बोर्ड से नाराज तीर्थपुरोहितों ने तीरथ सिंह रावत को केदारनाथ के दर्शन भी नहीं करने दिए थे और उन्हें वापस लौटा दिया था. वहीं, आगामी 5 नवंबर को केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर इस घटना के बाद सरकार और संगठन दोनों के हाथ-पैर फूल गए हैं. नाराज तीर्थपुरोहितों को मानने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल भी पहुंचे थे लेकिन कोई हल नहीं निकला. ऐसे में आज सीएम धामी खुद तीर्थपुरोहितों से मिलने पहुंचे हैं. जिसके बाद उनसे वार्ता जारी है.