Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 10:58 am IST


कोविड हेल्पलाइन नंबर पर गलत जानकारी देने पर दर्ज होगा मुकदमा


उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांगों और वृद्ध जनों की सुविधा के लिए घर-घर टीकाकरण अभियान शुरू किया है। जिसके तहत जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। अगर कोई व्यक्ति दिव्यांग और वृद्धजनों का फर्जी या गलत पंजीकरण कराया तो ऐसे में विभाग की ओर से सरकारी कार्य और टीकाकरण प्रक्रिया में बाधा मानते हुए व्यक्ति के खिलाफ महामारी एक्ट की धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।