Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Sep 2022 4:36 pm IST


HNB केंद्रीय विवि में लापरवाही का मामला, कॉपी बिना जांचे छात्र को दिया जीरो


पौड़ी  ( श्रीनगर ) : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नया विवाद सामने आया है. ताजा मामला छात्र की कॉपी बिना जांचे ही जीरो नंबर देने का है. मामले का पता तब चला जब छात्र ने आरटीआई के तहत अपनी कॉपी मांगी. छात्र ने जब कॉपी देखी तो पता चला कि कॉपी बिना चेक किए ही जीरो नंबर दिए गए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिकायत मिलने पर जांच की बात कही है.जानकारी के तहत, गढ़वाल विवि के बीजीआर कैंपस के बीएससी 5th सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्र रितेश गुसाईं ने बताया कि जब उसका रिजल्ट आया तो भौतिक विज्ञान में उसे जीरो नंबर दिए गए. जबकि उसे विश्वास था कि उसका पेपर अच्छा गया है. इस पर रितेश ने आरटीआई के जरिए अपनी कॉपी मांगी तो पता चला कि उसकी कॉपी का मूल्यांकन किए बिना ही उसे जीरो नंबर दे दिए गए.इस संबंध में गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने भी विवि से अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.उन्होंने ऐसे प्रोफेसरों पर कार्रवाई की मांग की है. उधर गढ़वाल केंद्रीय विवि के असिस्टेंट रजिस्ट्रार पोस्ट एग्जाम विजय पाल भंडारी ने कहा कि अभी उनके पास इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. अगर शिकायत मिलती है तो मामले में कॉपी को फिर से चेक करवाया जाएगा.