Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Dec 2022 7:27 pm IST


UPSC Mains Result 2022: CSE की मुख्‍य परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए DAF II भरने की डेट


नई दिल्‍ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की मुख्‍य परीक्षा 2022 का रिजल्‍ट मंगलवार को घोषित कर दिया है। आप परीक्षा परिणाम की पीडीएफ यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं और अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी सीएसई 2022 की मुख्‍य परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद अब आठ दिसंबर से Detailed Application Form-II (DAF-II) उपलब्‍ध होगा। योग्य अभ्‍यर्थी को 14 दिसंबर तक डीएएफ-2 भरकर जमा करवाना होगा। डीएएफ-2 भरने वालों को इंटरव्यू राउंड के लिए यूपीएससी कॉल लेटर मिलेंगे। इंटरव्‍यू के बाद प्रारंभिक और मुख्‍य परीक्षा सहित फाइनल रिजल्‍ट जारी होगा।

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं

होमपेज पर यूपीएससी मेन्स 2022 रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें

यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2022 रोल नंबर-वाइज पीडीएफ खुल जाएगा

पीडीएफ तक पहुंचें और इसे डाउनलोड करें

भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें।

अगले साल होगा सात्क्षाकार

बता दें कि जिन उम्‍मीदवारों ने यूपीएससी की मुख्‍य लिखित परीक्षा 2022 पास की है, वे ही यूपीएससी इंटरव्‍यू में हिस्‍सा लेंगे। यूपीएससी के मुताबिक, योग्य अभ्‍यर्थियों का व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार के लिए 2023 में बुलाया जाएगा, जिसके लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर तारीख घोषित की जाएगी।