Read in App


• Mon, 20 Nov 2023 5:00 pm IST


चंबा में सुरंग को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत नहीं करने पर आक्रोश


चंबा (टिहरी)। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चंबा में सुरंग को जोड़ने वाली सड़क पर भू-धंसाव का तीन महीने बाद भी ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है। इसके चलते सड़क पर दरारें पड़ी होने से वाहनों की आवाजाही जोखिमभरी बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर जल्द मरम्मत कार्य करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
चंबा नगर में गुल्डी गांव के पास ऑल वेदर रोड परियोजना में बनी सुरंग को जोड़ने वाली सड़क पर बीते अगस्त में बारिश के दौरान भू-धंसाव सक्रिय हो गया था। इसके चलते सड़क में कई स्थानों पर दरारें पड़ गई थी। तब से तीन माह का समय बीत चुका है, लेकिन सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क पर भू-धंसाव का ट्रीटमेंट नहीं किया गया है। गुल्डी गांव के प्रधान परमजीत सिंह सजवाण का कहना है कि भू-धंसाव का जल्द उपचार नहीं किया गया तो सड़क को खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने खतरे को देखते हुए शीघ्र मजबूती से स्थायी समाधान करने की मांग की है। चारधाम परियोजना की हाईपावर कमेटी के सदस्य हेमंत ध्यानी का कहना है कि जमीन की अस्थिरता को देखते हुए सुरक्षा दीवार की गुणवत्ता और पानी की निकासी का ध्यान रखा जाना आवश्यक है।