Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Mar 2022 10:30 am IST


कारोबारियों और क्रशर स्वामियों की अनबन समाप्त


चम्पावत : शारदा खनन के कारोबारियों और क्रशर संचालकों की 15 दिनों से उपखनिज माल खरीदने को लेकर चल रही अनबन बैठक के बाद सुलझ गई है। आज से कारोबारी खनिज की निकासी करेंगे और 61 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से क्रशर में माल डालेंगे। गांधी मैदान में शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष आंनद सिंह महर की अध्यक्षता में खनन कारोबारियों की बैठक हुई। हालांकि किसी कारणवश क्रशर संचालक नहीं आ सके थे। लेकिन कारोबारियों ने आपसी सहमति बनाकर क्रशर संचालकों को फोन पर बताया वह लोग 61 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से क्रशर में माल डालेंगे। जिसे क्रशर संचालकों ने स्वीकार कर लिया है। सहमति के बाद शारदा के सैकड़ों खनन कारोबारियों और मजदूरों को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है।