Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Apr 2022 11:00 pm IST


19 अप्रैल को खुलेंगे डोडीताल में मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट, यहीं हुआ था भगवान गणेश का जन्म


 विश्व प्रसिद्ध डोडीताल स्थित प्राचीन मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले दिए जाएंगे. नागदेवता अगोड़ा की अनुमति के बाद यह निर्णय लिया गया है. कपाटोद्घाटन की तैयारियों को लेकर डोडीताल पर्यटन विकास समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भगवान गणेश की जन्मस्थली माने जाने वाले डोडीताल में मां अन्नपूर्णा का प्राचीन मंदिर स्थित है. यहां पर हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं. शीतकाल में यह पूरा क्षेत्र बर्फ से ढका रहता है. इसीलिए सर्दियों में मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. लेकिन गर्मियां शुरू होने के साथ ही वैदिक पंचांग के अनुसार देव अनुमति से इस मंदिर का कपाटोद्घाटन किया जाता है. डोडीताल पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष कमल सिंह रावत और अगोड़ा निवासी संजय पंवार ने बताया कि नागदेवता अगोड़ा की अनुमति से इस बार 19 अप्रैल को मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट खोले जाने हैं, जिसके लिए 18 अप्रैल को ग्रामीण देव डोलियों के साथ अगोड़ा से डोडीताल के लिए रवाना होंगे.