चाहे बात शादी की हो या फिर त्योहार की, दोनों ही समय इतनी भागदौड़ होती है कि इसकी वजह से चेहरे पर थकान दिखने लगती है। ऐसे में चेहरा काफी डल लगने लगता है। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसे मेकअप प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आपका चेहरा थकान के बाद भी खिल उठेगा तो अगर आप अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार कर रहे हैं तो इन मेकअप के सामानों को इसमें जरूर शामिल करें।
जरूर होना चाहिए फाउंडेशन - मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा फाउंडेशन ही होता है। हर महिला के पास ये जरूर होना चाहिए। पुरुष भी अब तो इसका इस्तेमाल करते हैं। इससे चेहरे पर चमक आती है। ऐसे में त्योहारों के इस सीजन में अपनी स्किन टोन का फाउंडेशन जरूर खरीद लें।
कंसीलर - कई बार भागदौड़ की वजह से चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं। ऐसे में कंसीलर आपके चेहरे के दाग छिपाने का काम करेगा। इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा खिल उठेगा।
ब्लश - चेहरे की लालिमा बरकरार रखने के लिए ब्लश का इस्तेमाल किया जाता है। इसके इस्तेमाल से गालों को लाल किया जाता है। ऐसे में अपनी स्किन टोन के हिसाब से इसका चयन करें।
हाइलाइटर - चेहरे की शाइन को बढ़ाने के लिए हाइलाउटर बेहद जरूरी होता है। इसे चेहरे पर जरूर लगाएं। इससे आपका चेहरा चमक उठेगा।
काजल - थकान की वजह से अगर आंखें थकी-थकी लग रहीं हों, तो काजल लगाकार आप इसे नॉर्मल कर सकते हैं। काजल लगाने के आंखें बड़ी लगने लगती हैं।
लिपस्टिक - हर महिला के पास लिपस्टिक का काफी शानदार कलेक्शन होना चाहिए। त्योहारों के हिसाब से भी अपने पास नए कलर खरीद कर रखें।