Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Dec 2022 7:00 pm IST


उत्तराखंड : महंगे होलोग्राम लगाकर बेची जा रही थी चंडीगढ़ की सस्ती शराब, 130 पेटी बरामद


देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत सहस्त्रधारा रोड के एक मकान में आबकारी विभाग ने छापा मारकर नकली शराब की 130 पेटी बरामद की हैं. आबकारी विभाग के मुताबिक, शराब तस्कर चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर उत्तराखंड में महंगी ब्रांड के स्टीकर लागकर बेच रहे थे. हालांकि, विभाग को मौके से शराब तस्कर नहीं मिले. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है.जानकारी के मुताबिक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के पास आदर्श विहार में आबकारी विभाग ने नकली शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. तस्कर चंडीगढ़ से सस्ते दामों में शराब लाकर महंगी शराब की स्टीकर लगाकर ब्रांडेड शराब बनाते थे और उत्तराखंड में सस्ते दामों में सप्लाई करते थे. विभाग के मुताबिक, दीपक जायसवाल नाम का शख्स वीवीआईपी पॉश सोसाइटी में अपनी कोठीनुमा मकान से ही शराब की तस्करी कर रहा था. दीपक पूर्व में आबकारी विभाग का लाइसेंसी ठेकेदार रह चुका है और मसूरी में वाइन शॉप चला चुका है.जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आदर्श विहार के एक मकान में छापा मारा. कार्रवाई के दौरान मकान से 130 शराब की पेटी बरामद की गईं. तस्करों द्वारा चंडीगढ़ से सस्ती ब्रांड की शराब लाकर उत्तराखंड में महंगे ब्रांड के नकली होलोग्राम लगाकर बेची जा रही थी. आरोपी दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.