Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 8:21 am IST


देहरादून : चालान कटेगा लेकिन कागज हाथ में नहीं मिलेगा


उत्तराखंड में आने वाले दिनों में यातायात नियम तोड़ने पर चालान तो कटेगा, लेकिन कोई कागज हाथ में नहीं मिलेगा। इसके बजाए आपको मोबाइल एसएमएस, ई-मेल आदि माध्यमों से चालान की जानकारी आएगी और उसका भुगतान भी ऑनलाइन ही कर सकेंगे। परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देशों के बाद विभाग ने यह कसरत शुरू कर दी है। इसके तहत बृहस्पतिवार को एनआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी भी शामिल हुए। इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि सचिव परिवहन के निर्देशों के तहत चालान काटने और भुगतान की पूरी प्रक्रिया को पेपरलैस किया जाना है। एनआईसी के अधिकारियों ने इसके लिए सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव करने की बात कही।