Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 13 Feb 2022 8:49 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

वेलेंटाइन-डे को देख पाकिस्‍तान के एक मेडिकल कालेज का अजीब फरमान


भारत में जारी हिजाब विवाद के बीच पाकिस्‍तान में एक अजीब वाकया सामने आया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्‍लामाबाद में एक मेडिकल कालेज ने अपने छात्रों को वेलेंटाइन-डे को लेकर एक फरमान जारी किया है।  ताज़ा जानकारी के अनुसार इस मेडिकल कालेज ने लड़कियों को हिजाब पहनने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने और लड़कों को सफेद टोपी पहनने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद स्थित इंटरनेशनल मेडिकल कालेज ने शनिवार को एक सर्कुलर जारी किया। जिसमे छात्रों  को वैलेंटाइन-डे में भाग लेने से मना किया गया है। सिर्फ यही नहीं बल्कि वैलेंटाइन-डे से जुड़ी गतिविधियों में भी शामिल होने की मनाही है और सभी छात्राओं के लिए बाकायदा ड्रेस कोड जारी किया गया है।