Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Nov 2021 7:30 am IST


जिला जज ने गांव जाकर सुनीं आदिम जनजाति वनराजियों की समस्याएं


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला जज डा. जीके शर्मा के नेतृत्व में न्यायिक अधिकारी सोमवार को आदिम जनजाति वनराजियों के गांव जमतड़ी व मदनपुरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान करने का भरोसा दिलाया।

सोमवार को वनराजि गांवों के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला जज डा. शर्मा ने प्रत्येक वनराजि परिवार के घरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ घरों में शौचालय नहीं हैं और कुछ में संचालित करने वाली हालत में नहीं हैं। कई घरों की स्थिति भी बदहाल है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कोई चिकित्सक व अधिकारी भी नहीं आते हैं। कोविड-19 संक्रमण के दौरान उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई है।