ऋषिकेश। राजस्थान निवासी एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला। युवक की पत्नी यहां एम्स में नर्सिंग आफिसर है और आवास विकास में किराए का कमरा लेकर रहती है। इन दिनों वह मातृत्व अवकाश पर अपने मायके गई है।
बुधवार की सुबह सरदार राम प्रजापति निवासी ग्राम टमकोर थाना मलसीसर जिला झुंझुनू राजस्थान ने कोतवाली पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि आवास विकास कालोनी में एक मकान के कमरे में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ था।