रुद्रप्रयाग: नगर मुख्यालय से सटे पुनाड़ महादेव चौक में 6 दिसम्बर से पांडव लीला का आयोजन किया जाएगा। रविवार को पांडव नृत्य एवं शिव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से तय किया गया कि 16 दिसम्बर को गैंडा बध और 18 दिसम्बर को हाथी कौथीग आयोजित होगा। 19 दिसम्बर को मोर डाली पूजन के साथ पांडव नृत्य का समापन किया जाएगा। पांडव लीला के सफल संचालन के लिए बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए।