बागेश्वर : पहाड़ों पर हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पहाड़ों पर होने वाले सड़क हादसे में अधिकतर मामले ओवरलोडिंग वजह मानी जाती है. नैनीताल और बागेश्वर जिले में ओवरलोडिंग के वाहनों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत नैनीताल और बागेश्वर पुलिस ने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर सख्त कार्रवाई की. बागेश्वर एसपी चंद्रशेखर घोडके के निर्देश के बाद जिले में नाबालिग वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, ओवर लोडिंग तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं. कोतवाल कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान वाहन संख्या यूके- 02- टीए-2712 कार को चेक किया.चालक ने वाहन को चेकिंग स्थान पर ना रोक कर भागने का प्रयास किया. जिस पर वाहन को जबरदस्ती रोककर चेक किया तो ऑल्टो कार में आठ सवारियां बैठा रखी थी. वाहन चालक के पास मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस व बीमा प्रमाण पत्र नहीं पाया गया.
जिस पर पुलिस ने वाहन चालक का चालान धारा 192/177, 3/181, 146/196, 207 एमबी एक्ट में कर वाहन को सीज कर दिया. वहीं वाहन में बैठी सवारियों को पुलिस द्वारा अन्य वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान को भेजा गया. चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु भविष्य के लिए हिदायत दी गई. पुलिस का कहना है कि जो भी वाहन ओवरलोड चलते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.