Read in App


• Tue, 5 Nov 2024 3:45 pm IST


कैंची धाम पहुंचे सुरेश रैना, बाबा नीब करौरी महाराज के किए दर्शन


नैनीताल : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने मंगलवार की सुबह कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर आर्शीवाद लिया। रैना ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने के बाद बाबा का ध्यान भी लगाया।  मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भैय्यू ने सुरेश रैना का स्वागत किया। रैना ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बाबा से जुड़ी जानकारी हासिल की। साथ ही कहा कि कैंची धाम में बाबा का आर्शीवाद लेकर उन्हें बेहद शुकून मिला। रैना ने कहा कि बाबा की प्रति आस्था ही उन्हें कैंची धाम खींच लाई। सुरेश रैना को मंदिर में देख श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों ने उनके साथ सेल्फी और फोटो खींची। एक घंटे बाद सुरेश रैना वापस लौट गए। इस दौरान ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया आदि मौजूद रहे।