चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म ‘गॉडफादर’ बीते 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया। आइए बताते हैं दो दिनों का कारोबार...
फिल्म ‘गॉडफादर’ ने दो दिन में घरेलू वर्ल्डवाइड पर 69.12 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं ओपनिंग डे में ‘गॉडफादर’ ने 38 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दूसरे दिन भी इस फिल्म ने 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
इसी के साथ अब तक इस फिल्म ने दो दिन में टोटल कलेक्शन 69.12 रुपये कर लिया है। आपको बता दें कि फिल्म गॉडफादर’ में चिरंजीवी, सलमान खान के साथ नयनतारा भी लीड रोल में है।