निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की गिनती इंडस्ट्री के पावर कपल्स में होती है। वहीं इस जोड़ी को आम लोग भी खूब पसंद करते हैं। हाल ही में प्रियंका और निक रोम पहुंचे थे। इस ट्रिप से अब दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। लेटेस्ट फोटोज में आप देख सकते हैं कि प्रियंका चोपड़ा पति निक के साथ हाथों में हाथ डाले रोम की सड़कों पर घूम रही हैं।
ऑल ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें कि दोनों की जोड़ी के साथ-साथ इनका लाइफ स्टाइल भी हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है। थाई-हाई स्लिट ब्लैक सिल्क ड्रेस में प्रियंका का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक ब्लैक स्लिंग बैग भी कैरी किया है, जो उनकी ड्रेस के साथ मैच कर रहा है। देशी गर्ल ने लॉन्ग ब्लैक ओवरकोट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।