पौड़ी : लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। शुक्रवार को पुराने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि लगातार रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी होने से जनता के रसोई का बजट बिगड़ गया है। अच्छे दिनों का वादा करने वाली सरकार के कार्यकाल में लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते लगातार महंगाई बढ़ रही है। सरकार की गलत नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है लेकिन सरकार महगांई पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो चुकी है। प्रदर्शन करने वालों में नीलम रावत, दीपक असवाल, गौरव सागर, युद्धवीर सिंह रावत, राहत हुसैन आदि शामिल थे।