Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 May 2023 3:17 pm IST


दिन दहाड़े खाली प्लाट से दो बकरियां चोरी , आरोपियों पर लोगो ने किया पथराव


रुड़की  भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना गांव में दिन दहाड़े एक खाली प्लाट से दो बकरियां चोरी हो गईं. कार में बकरी लादकर भाग रहे आरोपियों के वाहन पर लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बावजूद आरोपियों ने वाहन को नहीं रोका और वहां से फरार हो गए. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पथराव करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.कार से चुरा ले गए बकरी: बता दें कि भगवानपुर क्षेत्र के पुहाना गांव में एक खाली प्लाट में दो बकरी चारा चर रही थीं. इसी बीच एक सेंट्रो कार वहां पर आकर रुकी. कार में से दो युवक बाहर निकले और मौका पाकर इन युवकों ने दोनों बकरियों को उठाकर कार में डाल दिया. इसी बीच कुछ दूरी पर खड़े एक युवक की नजर इन पर पड़ गई. जिसके बाद युवक कार लेकर भागने लगे. जिस पर युवक ने शोर मचाते हुए कार का पीछा किया.